वेब नीति

विषय-सूची के लिए सहयोग, नियमन और अनुमोदन संबंधी नीति

इस नीति का अनुकरण करते हुए, हम कार्य आधारित सहमति प्रबंधन प्रणाली प्रदान करते हैं। यह प्रणाली वेबसाइट तैयार करने वाले दल को विभिन्‍न प्रयोक्‍ताओं के लिए प्रशासक पैनल के विशिष्‍ट पहुंच का कार्य सौंपने में मदद करती हैं। वेब प्रशासक विशिष्‍ट रूप से आंतरिक प्रयोग के लिए निर्धारित सूचना का प्रबंध करने में भी सक्षम होगा जिसे सभी सदस्‍य सफलता पूर्वक लॉग-इन करने के बाद देख सकेगें। प्रशासक उसे विशेष कार्य और मॉडयूल उपलब्‍ध कर प्रयोक्‍ताओं का सृजन कर सकता है, जिसके लिए प्रयोक्‍ता विशेष के कार्य सीमित होते हैं। ये भूमिकाएं हैं :

सृजनकर्ता:

ये सहमति सृजन करने वाले हैं। इनकी जिम्‍मेदारियां वेबसाइट की संबंधित विषय-सूची में सामग्री जोड़ना/इसका संपादन करना/हटाना/ तथा इसे अनुमोदन के लिए भेजना है।

मॉडरेटर:

इनकी जिम्‍मेदारी सृजनकर्ता की ओर से आने वाली विषय-सूची का अनुमोदन करना है।

प्रकाशक:

प्रकाशक विषय-सूची का संपादन और समीक्षा कर सकेगा। वह विषय-सूची को वेबसाइट पर प्रदर्शित करने के लिए जिम्‍मेदार होता है।

इन कार्मिकों की नियुक्ति वेब प्रकाशक द्वारा की जाएगी और वह वेबसाइट पर दी गई सूचना की समग्र गुणवत्‍ता और मात्रा के लिए जिम्‍मेदार होगा । वेब प्रशासक की यह सुनिश्चित करने के लिए समग्र पर्यवेक्षण करने की जिम्‍मेदार होगी कि वेबसाइट पर प्रमाणिक और अद्यतन सूचना उपलब्‍ध की जाती है।


वेबसाइट मॉनीटर करने संबंधी नीति

वेबसाइट मॉनीटर करने संबंधी नीति के तहत, हम निम्‍नलिखित पैरामीटरों के आधार पर गुणवत्‍ता और वेबसाइट को संगत बनाने संबंधी मुद्दों पर ध्‍यान देने तथा प्रबंध करने के लिए वेबसाइट को समय-समय पर मॉनीटर करते हैं।

कार्यात्‍मकता:

वेबसाइट के सभी मॉड्यूल सहज रूप से कार्य करें, इसके लिए इनका परीक्षण किया जाता है।

कार्य-निष्‍पादन:

वेबसाइट के सभी महत्‍वपूर्ण पृष्‍ठों को डाउनलोड करने में लगने वाले समय की जानकारी के लिए उनका परीक्षण किया जाता है।

लिंक न होने पर:

लिंक न होने की स्थि‍ति या त्रुटि को ठीक करने के लिए वेबसाइट की अच्‍छी तरह समीक्षा की जाती है।


वेबसाइट की विषय-सूची की समीक्षा संबंधी नीति

वेब प्रशासक और नियत कार्मिक की यह जिम्‍मेदारी होगी कि वह अपने संबंधित क्षेत्रों के संबंध में वेबसाइट की विषय-सूची की समय-समय पर समीक्षा करे। वेबसाइट की विषय-सूची को अंतिम रूप से अद्यतन करने से पहले उपयुक्‍त कार्य-प्रवाह बनाया जाएगा।


विषय-सूची की सामग्री को अभिलेख में संग्रहित करने संबंधी नीति

इस नीति का अनुकरण करते हुए हम क्‍लाइंट को अभिलेखीय प्रबंधन उपलब्‍ध कराते हैं, जिसमें विषय-सूची से जुड़ी ऐसी सभी सामग्री शामिल होगी जिसे अभिलेखों में रखे जाने की जरूरत है। इससे वेबसाइट बनाने वाले दल को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि विषय-सूची की पुरानी सामग्री मुख्‍य वेबसाइट से हटा दी गई है। वेबसाइट पर ऐसी अभिलेखागार प्रणाली उपलब्‍ध है जो कालातीत सामग्री को उसकी कालातीत होने की तारीख आते ही शीघ्र आर्काइव सेक्‍शन में स्‍थानांतरित कर देगी। प्रत्‍येक पृष्‍ठ पर सर्च विकल्‍प के साथ-साथ नियत दो तारीखों के बीच के आंकड़े ढूढ़ने के लिए प्रत्‍येक पृष्‍ठ पर आर्काइव में संग्रहित डेटा उपलब्‍ध होगा।


वेबसाइट की सुरक्षा संबंधी नीति

वेबसाइट के लिए इसके डेटा केन्‍द्र में किसी भी वेबसाइट को होस्‍ट करने से पहले सुरक्षा संबंधी अनुमति का प्रमाण अपेक्षित है। नई वेबसाइट की लेखापरीक्षा सर्ट-इन पैनल में शामिल लेखापरीक्षक द्वारा की जाएगी और सभी असंवेदनशीलताओं का प्रबंध किया जाएगा पूर्ण होने पर सर्ट-इन पैनल में सम्मिलित लेखापरीक्षक का सुरक्षा अनुमति प्रमाण प्रस्‍तुत किया जाएगा।


आकस्मिकता प्रबंधन

इंटरनेट पर वेबसाइट उपलब्‍ध होना और इससे भी अधिक महत्‍वपूर्ण है कि साइट हर समय पूरी तरह चालू रहे। सरकार की यह अपेक्षा होती है कि वेबसाइटों पर 24 घटें और 7 दिन सूचनाएं तथा सेवाएं उपलब्‍ध रहें। अत: वेबसाइट कभी बंद न हो इसके लिए यथा संभव सभी प्रयास किए जाने चाहिएं।

कोई भी विकृति होने और डेटा नष्‍ट होने पर इस कार्य के लिए प्राधिकृत कार्मिक द्वारा शीघ्र कार्रवाई करना जरूरी है।


हाइपर लिंक संबंधी नीति:

इस वेबसाइट में कई जगह आपको दूसरी वेबसाइटों/पोर्टल के लिंक मिलेंगे। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए दिए गए हैं। भारतीय विमानपत्‍तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (ऐरा) लिंक द्वारा उपलब्‍ध इन वेबसाइटों की सामग्री और विश्‍वसनीयता के लिए जिम्‍मेदार नहीं है और न ही यह जरूरी है कि उनमें दिए गए विचारों से ऐरा सहमत हो। हम यह गारंटी नहीं दे सकते कि ये लिंक हर समय कार्य करेंगे और न ही लिंक किए गए इन पृष्‍ठों के उपलब्‍ध होने पर हमारा नियंत्रण है।

इस साइट की किसी भी वेबसाइट से जानकारी लेने के लिए सीधे लिंक करने में हमें कोई आपत्ति नहीं है और इसके लिए पूर्व अनुमति लेना अपेक्षित नहीं है। साथ ही हम अपने पृष्‍ठों को आपकी साइट की संरचना में लोड करने की अनुमति नहीं देते हैं । इस साइट से संबंधित पृष्‍ठ अनिवार्यत: प्रयोक्‍ता के नए खोले गए ब्राउजर विंडो में लोड किए जाएं।