यह वेबसाइट भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (ऐरा) भारत सरकार द्वारा डिजाइन, विकसित की गई है और ऐरा द्वारा ही इसका रखरखाव किया जा रहा है। इस वेबसाइट की होस्टिंग राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, भारत सरकार द्वारा की जाती है। यद्यपि यह सुनिश्चित करने के लिए गहन प्रयास किए गए हैं कि इस वेबसाइट की विषय-वस्तु और अवधि बिल्कुल ठीक है, फिर भी किसी विधिक प्रयोजन से इस विषय-वस्तु का विधिक के रूप में अर्थ न लगाया जाए और नही इसका प्रयोग किया जाए । कोई भी संदिग्धता या संदेह होने पर प्रयोक्ताओं को विभाग (विभागों) और/या अन्य स्रोत (स्रोतों) से सत्यापित/जांच करने और उपयुक्त व्यावसायिक सलाह प्राप्त करने की सलाह दी जाती है।
इस वेबसाइट का प्रयोग करने के लिए होने वाले किसी भी खर्च, क्षति या नुकसान और इसका प्रयोग किए जाने के परिणामस्वरूप या इस संबंध में होने वाले किसी भी असीमित, अप्रत्यक्ष या पारिणामिक खर्च, क्षति या नुकसान के लिए किसी भी परिस्थिति में ऐरा जिम्मेदार नहीं होगा।
ये निबंधन एवं शर्तें भारतीय कानून के अनुसार शासित होंगे और इन्हें भारतीय कानून माना जाएगा। इन निबंधनों और शर्तों में होने वाला विवाद भारतीय न्यायालयों के अधिकार क्षेत्रों के अधीन होगा। इस वेबसाइट पर दी गई पदों की संख्या और सेवा की शर्तें संबंधी सूचना में गैर-सरकारी/निजी संगठनों द्वारा सृजित और रखरखाव किए जा रहे सूचना के हाइपर टेक्सट लिंक या प्वाइंटर शामिल किए जा सकेंगे। ऐरा ये लिंक और प्वाइंटर मात्र प्रयोक्ताओं की सूचना और सुविधा के लिए उपलब्ध कर रहा है। जब बाहरी वेबसाइट के लिंक का चयन किया जाता है तो प्रयोक्ता ऐरा की वेबसाइट को छोड़ देते हैं और बाहरी वेबसाइट के स्वामी/प्रायोजकों की निजता और सुरक्षा नीतियों के अधीन होते हैं। भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण ऐसे लिंक किए गए पृष्ठों के हर समय उपलब्ध होने की गांरटी नहीं देता।
इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री हमें मेल भेजकर उचित अनुमति लेने के बाद नि:शुल्क पुन: प्रस्तुत की जा सकती है। लेकिन सामग्री को यथावत रूप में प्रस्तुत किया जाए और अपमानजनक तरीके से या भ्रामक संदर्भ में इसका प्रयोग न किया जाए। जहां कहीं यह सामग्री प्रकाशित की जाए या अन्य को भेजी जाए वहां स्रोत का विशेष आभार अवश्य व्यक्त किया जाना चाहिए। परंतु इस साइट की ऐसी किसी भी सामग्री की प्रतिकृति तैयार करने की अनुमति नहीं है, जिसके लिए स्पष्टतया तृतीय पक्षकार का कॉपीराइट है। ऐसी सामग्री की प्रतिकृति तैयार करने का प्राधिकार संबंधित विभागों/कॉपीराइट धारकों से प्राप्त किया जाएगा।
यह वेबसाइट भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (ऐरा) की है। यह नेटप्रोफेट्स साइबरवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डिजाइन और विकसित की गई है तथा राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) द्वारा होस्ट की गई है।